रायपुर। कारपेंटर ठेकेदार के घर चोरी मामले में 2 अपराधी गिरफ्तार हुए है. न्यू राजेन्द्र नगर के कुकरेजा फार्म हाउस के पीछे यह वारदात हुई थी. 19 दिसंबर को चोरी का पता चला . जिसके बाद ठेकेदार ने पुलिस को चोरी की सूचना दी. बता दें कि चोर खड़की का ग्रील काटकर घर में घुसे थे. जहां अंदर में आलमारी से नकदी चुरा लिए और कैमरे का केबल काटकर फरार हो गए.
जांच के दौरान तेलीबांधा निवासी अभय मिर्चे को पकड़ा गया। उक्त आरोपी ने अपने चोर साथियों के मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया.
पुलिस ने 30 हजार कैश दोनों बदमाशों से जब्त किया है . वही इस चोरी में संलिप्त आरोपी दीपक बंजारे फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. बता दें किआरोपी अभय मिर्चे पहले भी चोरी, नकबजनी और नारकोटिक एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.
गिरफ्तार आरोपी – अभय मिर्चे पिता कन्हैया लाल मिर्चे उम्र 24 साल निवासी तेलीबांधा