रायगढ़। धरमजयगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम आमापाली में रहने वाले शुभम सोनी को गिरफ्तार किया गया है. शुभम सोनी पर आरोप है कि छद्म नाम से बनाये गये आईडी से पोर्नोग्राफी कंटेट सोशल मीडिया पर अपलोड कर शेयर कर रहा था. जिस पर कार्रवाई करते धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा शुभम सोनी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
बता दें कि एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सायबर टीप लाइन की जांच के लिये निरीक्षक आर.एस. नेताम को नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित धरमजयगढ़ थाने को प्राप्त सायबर टीप लाइन की जांच पर 10 अगस्त 2022 को मोबाईल नंबर 787952XXXX के धारक शुभम सोनी द्वारा बच्चों से संबंधि अवांछनीय कंटेट शेयर करना पाये जाने से थाना धरमजयगढ़ के आईटी एक्ट के अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए धरमजयगढ़ स्टाफ के साथ रात्रि दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे आज आईटी एक्ट के अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।