
धमतरी। एसपी आंजनेय वाष्णेय ने जिले के 4 ASI और 32 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। तबादला सूची में ASI वीरेश कुमार तिवारी, हेमंत ध्रुव , तुलसी राम मिथलेश और अमित सिंह का नाम शामिल है।
वही 32 पुलिसकर्मियों में दीपेश देहारी, पवन नागे , भुनेश्वर कुमार साहू, शिव शंकर ठाकुर , विजय बैरागी, नितिन पाण्डेय, संतोष दिनकर , त्रिभुवन पैकरा, गंगा मरकाम, सुनीता नेताम, हरिषंकर डहरिया, खुमेन्द्र कुमार साहू, गैंदलाल साहू, अवनीश विश्वकर्मा, ॐ प्रकाश निषाद, प्रीतम ध्रुव, रोशन पटेल, भाग्य लक्ष्मी खाण्डेकर, जीतेन्द्र तिवारी, सागर मिश्रा, विमल पटेल, दीपक भारती, खेमू हिरवानी, नीरज ठाकुर, टिकेश्वर जगत, दीपक कोसरे , डिगेश्वर साहू, संजय पति, रविकांत परिहार, कमल राम धृतलहरे , रामप्यारे वर्मा और नरेंद्र कुमार साहू शामिल है।

