रायपुर। ओडिशा (Odisha) से लौट रहे तीर्थयात्रियों से कटक जिले में मंगोली के पास बैरियर में अवैध वसूली और मारपीट की शिकायत मिलते ही सक्ती जिला प्रशासन (Sakti District Administration) ने ओडिशा प्रशासन (Odisha Administration) से संपर्क किया। सक्ती के अधिकारियों ने ओडिशा के अधिकारियों से कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्जकर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। इसके बाद कटक जिले के अतरगढ़ थाने (Atargarh Police Station) में इस मामले में FIR दर्ज की गई और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि मल्दा छत्तीसगढ़ (Malda Chhattisgarh) की श्री कृष्णलीला मंडली के सदस्य रामेश्वरम यात्रा के लिए निकले थे। भुवनेश्वर के नंदन कानन घूमने के बाद संबलपुर के रास्ते यह घर के लिए निकले। कटक जिले में मंगोली के पास महानदी टोल में इनसे अवैध वसूली हुई और महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। इसकी सूचना मिलते ही सक्ती जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ओडिशा पुलिस के साथ संपर्क किया।