Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

धमतरी में स्टेशन पारा से 6 जुआरी गिरफ्तार

धमतरी में स्टेशन पारा से 6 जुआरी गिरफ्तार

धमतरी। स्टेशन पारा में कोतवाली पुलिस ने रेड मारी और 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। खुलासा करते पुलिस अफसर ने बताया कि ये जुआरी उस इलाके के खाली प्लाट को जुआ खेलने का अड्डा बना चुके थे। जिसकी सूचना क्षेत्र के थाने को मिल गई थी।

अफसरों के निर्देश पर वहां छापेमारी की गई और जुआरियों को स्पॉट पर दबोच लिया गया, गिरफ्तार जुआरियों में धर्मेन्द्र गुप्ता, कुलदीप सिंग, निर्मल दास मानिकपुरी , हरजीत सिंग मुराणी ,गौतम कुमार भारती और बलराम ध्रुव शामिल है।

Exit mobile version