
साल 2024 में जो भी फिल्मे आ रही है. विवादों में घिरती जा रही है. एक ओर बीजेपी हमलावर है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस. कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ और IC 814 Kandahar Hijack पर जमकर राजनीती हो रही है. आरोपों का दौर जारी है. दोनों फिल्मो पर बैन लगाने की मांग लगातार उठ रही है.
बता दें कि कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी पर कांग्रेस हमलावर है. तो दुसरी ओर IC 814 Kandahar Hijack पर बीजेपी. बात कही जा रही है कि दोनों फिल्मों में वास्तिक घटनाओं को छुपाई गई है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस कंगना ने राहुल गांधी से फिल्म ‘इमरजेंसी को देखने की अपील की है.
फिल्म IC 814 Kandahar Hijack की बात करें तो इसमें आतंकियों के नाम को लेकर घमासान मचा हुआ है. फ़िलहाल इस फिल्म पर बवाल मचने के बाद Netflix ने बदलाव कर दिए है.
जनता और युवाओं के बीच चर्चा है कि अब की फिल्में राजनीतिक पार्टियां बना रही है. पार्टियों के शासन काल में हुई घटनाओं को उगाजर कर चुनावी मुद्दे बनाए जा रहे है. कहा जा रहा है कि राजनितिक पार्टियां अब पैसे फिल्मे बनाने में लगा रही है.