
रायपुर। रायपुर में गांजा बेचने वाली बबली पकड़ी गई है। तेलीबांधा पुलिस टीम ने काशीराम नगर स्थित गार्डन पास छापेमारी की और टीम को सफलता मिली है। 2 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत 21 हजार बताई जा रही है।
पूछताछ में बबली ने अपना नाम हीना गोपाल बताया। जो हाल में सुभाष नगर देवार पारा तेलीबांधा में रहती है। थैले से गांजा बरामद हुआ है। धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई कर पुलिस ने बबली को रायपुर जेल भेज दिया है।