
रिपोर्ट – जागेश्वरी पाल …
भिलाई। 11 घंटे तक छापेमारी के बाद ED की टीम पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास से लौट गई है, यह रेड सुबह 7 बजे से चल रही थी, आज 10 मार्च को दिनभर भिलाई स्थित भूपेश बघेल के निवास के बाहर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी हुई थी, वे सभी ED जांच का विरोध कर रहे थे, झड़प की नौबत भी आ गई. वहीं दोपहर 1 बजे के बाद जब नोट गिनने की मशीन लाई गई तब ज्यादा गहमागहमी बनी हुई थी.
विरोध कर रहे कांग्रेसियो ने जांच एजेंसी ED का पुतला भी जलाया, रेड के दौरान सेन्ट्रल फ़ोर्स के साथ साथ स्थानीय पुलिस की जवान भारी संख्या में मुस्तैद थे. शाम होते ही जब ED के अफसर बाहर निकले तो उनकी कार पर भी पथराव किया गया, हमले से बचने जवान भगाते नजर आए.
33 लाख जब्त
छापेमारी खत्म होने के बाद भूपेश बघेल सामने आए और मीडिया के सामने कहा, मेरे घर में उनको तीन चीजें मिली हैं, 1. मंतूराम और डॉ पुनीत गुप्ता (डॉ रमन सिंह जी के दामाद) के बीच करोड़ों के लेनदेन की बातचीत की पेनड्राइव 2. डॉ रमन सिंह जी के पुत्र अभिषाक सिंह की सेल कंपनी के कागज 3. पूरे संयुक्त परिवार में खेती, डेयरी, स्त्रीधन, “कैश इन हैंड” मिलाकर लगभग 33 लाख रुपए, जिनका हिसाब उनको दिया जाएगा मुख्य बात यह है कि ED के अधिकारी कोई ECIR नंबर नहीं दे पाए हैं.
बता दें कि सुबह छापेमारी के कुछ घंटे बाद जांच एजेंसी ED ने मेल के जरिए जानकारी दी कि शराब घोटाले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के निवास में रेड मारी गई है, ED ने यह भी दावा किया कि शराब घोटाले में चैतन्य बघेल शामिल है, उनके पास सबूत भी है, कि किस तरह से चैतन्य को कमीशन मिलता रहा है.