
रायपुर। अपनी काबिलयत पर आदित्य सिंह और वीणा साहू ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है, सीएम विष्णुदेव साय ने दोनों की तारीफ की है, बता दें कि बालोद जिले के ग्राम जमरूवा के किसान परिवार की बेटी वीणा साहू ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट नर्सिंग अफसर बनकर समूचे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। Veena Sahu Balod Lieutenant Nursing Office
सीएम साय ने फोन पर वीणा से बात कर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उत्साहवर्धन किया। सीएम साय ने कहा, बेटियां हमारा स्वाभिमान हैं, छत्तीसगढ़ की शान हैं। वीणा की यह उपलब्धि प्रदेश के असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
वहीं बस्तर संभाग के फरसगांव के आदित्य सिंह ने राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (RIMC) की मेरिट लिस्ट में स्थान पक्का कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। Aditya Singh Farasgaon
तारीफ करते सीएम ने कहा, उन्होंने न केवल अपने पिता का सपना साकार किया, बल्कि छत्तीसगढ़ महतारी का भी मान बढ़ाया है। आदित्य के पिता से फोन पर बात कर विष्णुदेव साय ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। और कहा, आदित्य की यह सफलता पूरे प्रदेश के लिए गर्वित करने वाला पल है, उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।