
धमतरी। रिश्वतखोरी मामले में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली थाने के ASI द्वारा रिश्वत लेने के मामले में मिली विडियो और शिकायत पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साथ ही प्रार्थी के शिकायत को तत्काल जॉच कर अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये है।
बता दें कि प्रार्थी अमन ध्रुव द्वारा थाना कोतवाली के एएसआई के रिश्वत लेने के मामले मे प्राप्त शिकायत और रिकार्डिंग विडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने एएसआई रमेश साहू को तत्काल निलंबित किया। शिकायत में मारपीट मामले में आरोपी को मुचलके पर छोड़ने की बात पर एएसआई रमेश साहू ने पैसों की मांग की थी।