उत्तर बस्तर कांकेर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल(Chhattisgarh Professional Examination Board) द्वारा वर्ष 2023-24 में बीएड एवं डीएलएड में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 17 जून को किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली में बीएड(B.ed) की परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली डीएलएड(D.El.D) की परीक्षा अपरान्ह दो बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जायेगी।
इस परीक्षा में 12,820 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें जिले के 6994 परीक्षार्थी बीएड(B.ed) प्रवेश परीक्षा और 5826 परीक्षार्थी डीएलएड(D.El.D) प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार मारबल को नोडल अधिकारी और सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में बीएड हेतु 26 परीक्षा केन्द्र तथा डीएलएड के लिए 21 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।