
रायपुर। पति और पत्नी रायपुर शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. एक शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने यह खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक़ शहर के कई इलाके से ये शातिर दंपति बाइक चोरी कर चुके थे. गिरफ्तारी के बाद जुर्म करना कबूल किए है.
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र एसैया ने बताया कि दंपति के कब्जे से 8 बाइक और 1 ई-रिक्शा बरामद हुआ है. पूछताछ जारी है. आरोपी पति-पत्नी ने अपना नाम अनमोल और गीता जनबंधु उर्फ गीता पटेल बताया. जो नागपुर पिली नंदी थाना कामठी महाराष्ट्र के निवासी है. वर्तमान में खमतराई इलाके में रह रहे थे. बता दें कि बाइक चोरी की घटना को सुलझाने थाना आज़ाद चौक के उपनिरीक्षक लिखन सिंह वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।