
स्वास्थ्य विभाग की बैठकों और कार्यक्रमों में स्वीप गतिविधि को जोड़ने के सीएचएमओ ने दिए निर्देश
धमतरी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गत दिनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आहूत की गई। इस मौके पर स्वीप नोडल अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (chief executive officer) जिला पंचायत रोक्तिमा यादव के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल ने उपस्थित चिकित्सकों, अधिकारी और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
उन्होंने साथ ही निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग की किसी भी तरह की बैठक और कार्यक्रमों में विभागीय कार्यों की जानकारी के साथ ही स्वीप गतिविधियों का भी प्रचार किया जाए। विभाग के सभी पत्राचारों में मतदान करने संबंधी संदेश दिया जाए। साथ ही मैदानी कार्यक्रमों, टीकाकरण बूथों, साप्ताहिक सेक्टर बैठकों के दौरान लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग व शत्-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने के निर्देश डॉ.मंडल ने दिए।