
dhamtari collector
धमतरी। जिले के आमजनों की समस्याओं, मांग, शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी निरंतर प्रयास करतीं आ रहीं हैं। ऐसे ही एक आवेदन धमतरी विकासखण्ड के ग्राम रांवा की शत्-प्रतिशत दृष्टिबाधित दिव्यांग हेमबाई साहू ने बीते दिन जनदर्शन में प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर गांधी ने आवेदिका को तत्काल स्मार्ट श्वेत छड़ी प्रदाय करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिए। समाज कल्याण की ओर से कलेक्टर द्वारा आवेदिका को अपने हाथों श्वेत छड़ी प्रदाय किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने पहल करें।
आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आवेदन 16 जुलाई तक :
एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण के तहत मोंगरागहन सेक्टर के ग्राम कोड़ेगांव बी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आगामी 16 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदिका सभी प्रमाण पत्रों के साथ कम्पोजिट भवन के पास स्थित एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकतीं हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत अथवा परियोजना कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।