
धमतरी। चोरी की 5 वारदातों को अंजाम देने वाले जीजा और साले अब पुलिस की पकड़ में आ गए है. भखारा पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मास्टरमाइंड गुलशन यादव का ससुराल लाखे नगर रायपुर है. जो सितंबर 2023 लाखे नगर पहुंचा था. जहां वो अपने साले को लेकर घूमने निकल गए. रात 11 बजे गांव डोमा अपने साले के साथ पहुंचे थे. इस दौरान जयश्री राईस मील दरगहन में खड़ी बाइक को चुराए और रातों रात रायपुर पहुंच गए. साले को चलाने के लिए बाइक को देकर कुछ दिन बाद आरोपी अपने घर डोमा लौट आया. फिर बिरेतरा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और चोरी किये जूपीटर को साले को दे दिया. इस तरह चोरी का सिलसिला जारी रहा.
दिसंबर 2023 में भी किए चोरी – बगदेही में रेकी कर दोनों जीजा और साले ने घर में घुसकर जेवरात और नकदी पार किए. जिसके बाद रायपुर लौट आए और आलिशान जिंदगी जीने लगे. तभी पैसे ख़त्म होने के उपरांत दोनों ज्वेलरी शॉप पहुंचे जहां जेवरात बेचने की कोशिश की लेकिन बिल नहीं दिखाने पर संचालक ने लेने से मना कर दिया.
कुरुद में पकड़ाए दोनों – 4 मई 2024 को चोर जीजा और साले कुरुद में बाइक बेचने की फ़िराक में थे. जिसकी भनक पुलिस को लगी. पुलिस टीम ने त्वरित एक्शन लेते दोनों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकर किया है.
बता दें कि मास्टरमाइंड गुलशन यादव डोमा भखारा का निवासी है. जो अपने नाबालिग साले के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.