
धमतरी। जिले में एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। जिसे देखते पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट पर है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे उफान नदी नाले पार ना करें। सावधानी बरते इसी के साथ हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है।
इसी कड़ी में ताजा जानकारी सामने आई है कल विशालकाय पेड़ गिर जाने से डोंगरडुला के पास आवागमन बाधित हो गया था। धमतरी से नगरी जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग में जाम लग गई थी। जिसकी सूचना मिलते नगरी थाना स्टॉफ द्वारा मौके पर पहुंचकर हटाया गया। इस दौरान मौके पर एसडीओपी, थाना प्रभारी नगरी और स्टॉफ के साथ साथ फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
