धमतरी। आप आईटीआई पास बेरोजगार है और धमतरी जिले से है तो यह खबर आपके के लिए अति महत्वपूर्ण है। दरअसल जिले में आईटीआई पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है।
बता दें कि जिला प्रशासन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धमतरी द्वारा आगामी 20 दिसम्बर को सुबह नौ बजे से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धमतरी में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी ने बताया कि नियोजक सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा आईटीआई विभिन्न ट्रेड हेतु आईटीआई विभिन्न ट्रेडों के लिए भर्तियां की जानी है।
ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं और आईटीआई उत्तीर्ण हो, वे प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आवेदक को शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ उपस्थित होने कहा गया है।