
रायपुर। 19 साल युवक के खिलाफ देश के 50 थानों में अपराध दर्ज था। इस बीच राजधानी रायपुर में भी FIR दर्ज हुई। जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते साउथ दिल्ली से गिरफ्तार किया। शातिर युवक का नाम अंकित कुमार सिंह बताया जा रहा है।
पुरे मामले का खुलासा करते रायपुर साइबर पुलिस ने बताया कि आरोपी अंकित कुमार सिंह ने नाम बदलकर प्रोफ़ेसर डॉ.डी. सुनील एम एस, एम सी एच ऑर्थो से 2 करोड़ 90 लाख की ठगी की थी। शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। इस वारदात को अंजाम देने में आरोपी ने अपने दोस्तों का सहारा लिया। सभी के बैंक खाते नंबर ले रखे थे। जब पैसे लेने की बारी आती तो खाता बदल बदलकर लाखों रूपए ट्रांसफर करा रहे थे।
आगे पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग अलग राज्यों के 50 से अधिक पुलिस थाने और साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। बता दें कि आरोपी अंकित कुमार सिंह पिता राकेश कुमार सिंह 19 वर्ष 65 जेजे कैंप तिगड़ी साउथ दिल्ली का निवासी है।