
दिल्ली। भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का लंबी बीमारी के बाद गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन पर शोक जताते हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, भारत सरकार में पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण से सम्मानित कु. नटवर सिंह जी के निधन का समाचार अत्यन्त दुःखद है।
प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें ।
बता दें कि नटवर सिंह ऐसे नेता थे जिन्होंने इंदिरा गाँधी से लेकर राजीव गाँधी,राहुल गाँधी तक के साथ राजनीति साझा की ,जाट इतिहास पर भी सेंकड़ों किताबें लिखी थी ।