
रायपुर। वाणिज्य एवं उद्योग विभाग में IAS रेना जमील को उपसचिव बनाई गई है, जो पहले बलरामपुर जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी थी.
साथ ही आईएएस वासु जैन को नारायणपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग से ट्रांसफर कर जिला पंचायत सक्ति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाए गए है. बता दें कि दोनों आईएएस अफसरों का प्रभार सामान्य प्रशासन विभाग ने आज 18 जनवरी को दोपहर जारी किया है .
