
राजस्थान। बीते दिनों से IAS टीना डाबी का बीजेपी नेता के सामने सर झुकाते विडियो तेजी से वायरल HO रहे है। विडियो को देखकर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया आई है। किसी ने सकारात्मक तो किसी ने नकारात्मक बातें कही है।
बता दें कि IAS टीना डाबी सर झुकाते हुए अपनी संस्कारी महत्ता का निर्वहन कर रही है। जब कोई किसी की तारीफ करता है तो हमारा भी हक बनता है कि तारीफ करने वाले का अभिवादन करें सर झुकाकर या चरण स्पर्श कर।