
shivir dmt
धमतरी। शासन के निर्देशानुसार जिले में आम लोगों की मांग, समस्या और शिकायतों के निराकरण के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 23 अक्टूबर को मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम मेघा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि पूर्व में यह शिविर 30 अक्टूबर को आयोजित होना था, किन्तु कलेक्टर नम्रता गांधी द्वारा दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए शिविर की तिथि में आंशिक संशोधन किया गया है। अब यह शिविर 30 अक्टूबर के स्थान पर 23 अक्टूबर को आयोजित होगा।