Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

जिले में चलाये गये जल जगार उत्सव के सार्थक परिणाम अब आने लगे नजर

जिले में चलाये गये जल जगार उत्सव के सार्थक परिणाम अब आने लगे नजर

Water sanrkshan

धमतरी। जिले में नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के तहत् चलाये जा रहे जल जगार उत्सव के सार्थक परिणाम अब नजर आने लगे है। जिले में हुई पहली बारिश से ही जल संरक्षण हेतु बनायी गयी संरचनाओं में मंशानुरूप पानी धरातल से रसातल में समाने लगा है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले में प्रतिदिन गिरते भूजल स्तर पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए जल संरक्षण हेतु कुशल रणनीति बनाकर काम करना शुरू किया।

उनकी पहल पर जिले में जल संरक्षण हेतु अभियान चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य रैन वाटर हार्वेस्टिग, रूफटर्फ वाटर और वेस्ट वाटर मेनेजमेंट के माध्यम से शुद्ध पानी को भूमि के अंदर भेजना है। अभियान अंतर्गत जिले के 4 विकासखंडों के 5-5 ऐसे गांव, जिनमें पानी की वृहद समस्या रहती थी, उनका चिन्हांकन कर जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा गांव में रैन वाटर हार्वेस्टिंग, बोर वाटर रिचार्ज, रूफ वाटर स्ट्रक्चर और वेस्ट वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आदि निर्मित किये गये।

Exit mobile version