
Peris olampic 2024
नई दिल्ली। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजी टीम के शानदार प्रदर्शन के सम्मान में, स्वदेश वापस लौटने पर छह उत्कृष्ट निशानेबाजों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सरबजोत सिंह रहे। उन्होंने मनु भाकर के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

सरबजोत सिंह को युवा कार्यक्र्म एवं खेल मंत्रालय की नकद पुरस्कार योजना के अंतर्गत डॉ. मांडविया ने 22.5 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। इस कार्यक्रम में अर्जुन बाबूता, रमिता जिंदल, रिदम सांगवान, संदीप सिंह और अर्जुन सिंह चीमा के साथ-साथ उनके प्रशिक्षक सुमा शिरूर, समरेश जंग और सरबजोत के निजी कोच अभिषेक राणा के योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए उन्हें भी सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अर्जुन बाबूता पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर आकर पोडियम पर पहुंचने से चूक गए।
निशानेबाजों ने बातचीत के दौरान पेरिस ओलंपिक के दौरान अपने अनुभव साझा किए और भारत में अब उपलब्ध विश्व स्तरीय सुविधाओं की प्रशंसा की, जिसमें बुनियादी ढांचा, खेल विज्ञान और कोचिंग शामिल हैं। उन्होंने पेरिस ओलंपिक तक की अपनी यात्रा में सरकार से मिले महत्वपूर्ण सहयोग पर भी बल दिया।