दिल्ली/बेयरूत। ब्रिगेडियर जनरल हुसैन बाज़्ज़ी के नेतृत्व में लेबनान के सशस्त्र बलों का पांच सदस्यीय प्रशिक्षण प्रतिनिधिमंडल 3 से 8 जुलाई 2023 तक दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल ने इस यात्रा के दौरान, मुख्य स्टाफ अधिकारी (प्रशिक्षण) रियर एडमिरल उपल कुंडू के साथ बातचीत की और प्रशिक्षण के क्षेत्र में दोनों सेनाओं के बीच अंतरसंचालन और सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यालय समुद्री प्रशिक्षण (एचक्यूएसटी) का दौरा किया और रियर एडमिरल सुशील मेनन, फ्लैग ऑफिसर समुद्री प्रशिक्षण के साथ बातचीत की। ऑपरेशनल सी ट्रेनिंग के विभिन्न पहलुओं पर व्यावसायिक बातचीत आयोजित की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान के विभिन्न प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों का भी दौरा किया और अत्याधुनिक प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे, सुविधाओं और सिमुलेटर के बारे में प्रदर्शन का अवलोकन किया। प्रतिनिधिमंडल कोच्चि की यात्रा पूरी होने पर, नौसेना प्रशिक्षण के क्षेत्र में आपसी सहयोग के रास्ते तलाशने के लिए आईएनए एझिमाला के लिए रवाना होगा।