रायपुर। न्यू पंजाब ढाबा के संचालक की हत्या की कोशिश मामले में पुलिस को सफलता मिली है, मामले में पीड़ित के भांजे की गिरफ्तारी हुई, जो अपने सहयोगी के साथ मिलकर 9 मार्च की रात जानलेवा हमला किया था.
पुलिस ने बताया कि गुरजीत सिंह ढाबा कारोबारी है, रिंग रोड में उनका ढाबा है, वे अपने स्टाफ के साथ 9 मार्च की रात ढाबा में थे, इस दौरान जागीर सिंह पहुंचा जो रिश्ते में गुरजीत सिंह के मामा है, ट्रक खरीदी के पैसे को लेकर बहस करने लगा. तभी गुस्से में जागीर सिंह अपने सहयोगी लखविंदर सिंह के साथ मिलकर वहां मारपीट किए, हत्या की नियत से जानलेवा हमला किया. वारदात के बाद दोनों फरार हो गए थे, पुलिस टीम ने चिचोला से गिरफ्तार किये है.
गिरफ्तार आरोपी –
1) जागीर सिंह उर्फ सब्बा पिता मुख्तयार सिंह उम्र 51 साल निवासी एमपीएचबी कॉलोनी टाटीबंध रायपुर हाल चिचोला थाना बागनदी राजनांदगांव
2) लखविंदर सिंह पिता माखन सिंह उम्र 48 वर्ष पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एल आई जी 375 कैलाश नगर थाना जामुल दुर्ग
हाल पता चिचोला थाना बागनदी जिला राजनांदगांव।