Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

मोमिनपारा मामले में रायपुर पुलिस का खुलासा, 6 लोग कर रहे थे गौमांस की बिक्री

मोमिनपारा मामले में रायपुर पुलिस का खुलासा, 6 लोग कर रहे थे गौमांस की बिक्री

रायपुर। 6 लोग मोमिनपारा में गौमांस की बिक्री कर रहे थे। जिसका खुलासा आज शाम हो गया है। एसएसपी उमेंद लाल सिंह ने बताया कि मोमिनपाराके मकान में कई लोग गौमांस बिक्री कर रहे थे। सूचना पर उस मकान में रेड मारी गई। पुलिस पार्टी ने स्पॉट पर एक व्यक्ति को पकड़ा साथ ही अन्य कई लोग मौके से भाग निकले थे। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम समीर मण्डल बताया। कब्जे से गौमांस, बड़ा हथियार बरामद किया गया।

समीर मण्डल से पूछताछ के बाद खुर्शीद अली, मोह. मुन्तजीर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर एवं मोह. ईरशाद कुरैशीकी भी गिरफ्तार हुई है।

सभी आरोपियों के खिलाफ आजाद चौक थाने में अपराध क्रमांक 13/25 धारा 299, 325 बी.एन.एस. और छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 6, 10 की तहत कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version