Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात

पीएम मोदी की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात

Pm Modi & Austreliya PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री महामहिम एंथनी अल्बानीज़ ने अमेरिका के विलमिंगटन में छठे क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की। मई 2022 के बाद से यह उनकी नौवीं मुलाकात थी।

दोनों नेताओं ने राजनीतिक और रणनीतिक, रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और निवेश, शिक्षा और अनुसंधान, जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा, तथा जनता के बीच आपसी संबंधों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा की। दोनों प्रधानमंत्रियों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के बारे में भी विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने स्वीकार किया कि उच्च स्तरीय संपर्कों की नियमितता ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत गति प्रदान की है।

दोनों नेताओं ने बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग को मजबूत बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Exit mobile version