
रायपुर। खाते में 15 लाख का अवैध लेनदेन होने का नोटिस मिलते ही खाताधारक हैरत में पड़ गया। इस मामले की शिकायत पीड़ित गुलशन विश्वकर्मा ने आजाद चौक थाने में की, जिसके बाद जालसाज पकड़ में आ गया।
पूरा मामला
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे राजधानी में प्राइवेट नौकरी करता था, इस दौरान मकरन्दा मेहर से उनकी मुलाकात हुई, तभी मकरन्दा मेहर ने सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और दस्तावेज लेकर बैंक में खाता खुलवा दिया। इतना ही नहीं मकरन्दा मेहर ने बैंक पासबुक और ATM अपने पास रखा रहा। अवैध लेनदेन करते रहा। जब गुलशन विश्वकर्मा को बैंक से नोटिस मिला तो अवैध लेनदेन का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए उड़ीसा निवासी मकरन्दा मेहर को गिरफ्तार किया है।