
रायपुर। पुजारी की शिकायत पर मां-बेटी पुलिस की गिरफ्त में है। आमानाका पुलिस ने अपने खुलासे में बताया कि शातिर मां-बेटी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुजारी को धोखे में रखकर 11 लाख का चुना लगाया। पुजारी को झांसा दिया था कि उसे रायपुर एम्स में नौकरी लगवा देगा। साथ ही उनके रिश्तेदारों को कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर नौकरी लगवाने का भी झांसा दिया था। शिकायत पर एक्शन लेते पुलिस ने दोनों मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूजा के दौरान पुजारी से मिले थे मां-बेटी
बता दें कि मां-बेटी पूजा करने मंदिर आते थे। इस दौरान पुजारी से मुलाकात हुई और झूठा आश्वासन देकर झांसे में ले लिया।पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम पुनम निहाल पति श्याम निहाल और युवती ने संजना निहाल पिता श्याम निहाल कुकुरबेडा निवासी बताया।