
रायपुर। एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के रायपुर जिला अध्यक्ष शांतनु झा ने रायपुर जिला एनएसयूआई की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संगठन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इस विस्तार के अंतर्गत जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान एवं अन्य सदस्यों को जिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शांतनु झा ने कहा, “हमारे संगठन के लिए यह आवश्यक है कि हम नई ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ें। श्री तारिक अनवर खान एवं अन्य सदस्यों की संगठन के प्रति निष्ठा और उनकी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जिला प्रवक्ता की भूमिका में नियुक्त किया गया है। हमें पूर्ण विश्वास है कि वे अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे और संगठन की आवाज़ को और सशक्त करेंगे।”
इस विस्तार का मुख्य उद्देश्य संगठन की कार्यप्रणाली को और अधिक सशक्त बनाना और युवाओं को नेतृत्व में अवसर प्रदान करना है। एनएसयूआई सदैव छात्रों के अधिकारों की रक्षा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम करता रहा है, और यह विस्तार उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।