
Shravan badhit
धमतरी। हर साल की तरह इस साल भी अंतर्राष्ट्रीय (बधिर) सांकेतिक भाषा दिवस मनाया गया। अधीक्षक, शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय उमा देवांगन ने बताया कि यह दिन बधिर समुदाय की भाषा और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और सुरक्षित रखने के लिए मनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर संस्था में अध्ययनरत श्रवण बाधित बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम इत्यादि गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके साथ ही अधीक्षका ने अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा के महत्व के बारे में प्रकाश डाला।