
रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक संपादक ज़ाकिर घुरसेना ने अनंत जैन को जन्मदिन की बधाई दी है, सोशल मीडिया फेसबुक में पत्रकार ने लिखा, मिर्ज़ा ग़ालिब साहब का यौमे विलादत पर शेर तुम सलामत रहो बरस हज़ार…
हर बरस के हों दिन पचास हज़ार…
हम सबके प्रिय, चहेते अनंत जैन जी को यौमे विलादत मुबारक हो। आपको हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं, मुबारकबाद। आपकी आने वाली जिंदगी खुशहाल हो, आपके अच्छे स्वास्थ्य, सुख समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । आपकी हर ख्वाहिशात पूरी हों। साल में आज एक बार फिर ख़ास दिन आपको मिला है, वैसे हर इंसान के जिंदगी में ये ख़ास दिन साल में एक बार जरूर आता है। जन्मदिन पर मिले संदेश ही इस ख़ास दिन का तोहफ़ा होता है स्वाभाविक है ऐसे ढेरों मिले संदेश निश्चित रूप से बड्डे बॉय के चेहरे पर मुस्कान लाती है क्योंकि ये मुबारकबाद सिर्फ लफ्ज़ों तक ही सीमित नहीं होती बल्कि दिल की गहराईयों से निकल कर सीधे आपके दिल को छूती है। साथ ही ये ऐसा गिफ्ट होता है जो ताउम्र इंसान भूल नहीं पाता। एक बार फिर आपको दिल की गहराईयों से यौमे विलादत की मुबारकबाद… घुरसेना