
जब्त किये गए साढ़े चार लाख रूपये
धमतरी। शहर सहित जिले के सीमावर्ती थानों के अंतर्राज्यीय सीमा बॉर्डर चेक पोस्ट एवं एस.एस.टी., एफ.एस.टी.टीम को सख्ती से वाहन और संदिग्धों की जांच करने के निर्देश दिए गए है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन द्वारा निर्देश दिए गए. इसी कड़ी में थाना अर्जुनी क्षेत्र में आमदी बार्डर ग्राम देवकोट में एस.एस.टी टीम द्वारा जांच के दौरान 28 मार्च की रात्रि बीजापुर से भिलाई रोड़ में जा रही एक कार से 4 लाख 50 हजार रूपये नगद (500 के 900 नोट) बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक कार में मनीष सिंह गौर सवार थे, किराए के कार से ड्राइवर के साथ बीजापुर से भिलाई जा रहे थे। उक्त नगद रकम के संबंध में वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने व संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर पूछताछ कर जांच में लिया गया एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।