Site icon छत्तीसगढ़ बातचीत

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मीना जैन ने जिला अस्पताल को सोनोग्राफी मशीन की भेंट

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मीना जैन ने जिला अस्पताल को सोनोग्राफी मशीन की भेंट

sonography bhent

धमतरी। डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में धमतरी शहर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मीना एस. जैन ने आज जिला अस्पताल को सोनोग्राफी मशीन भेंट की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर नम्रता गांधी ने डॉ. जैन की सराहनीय कार्य का सम्मान करते हुए उन्हें आभार प्रमाण पत्र प्रदाय किया। इस अवसर पर कलेक्टर गांधी ने डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले के प्रबुद्धजनों के ही कारण सामाजिक कार्यों को बढ़ावा मिल रहा है। आपके द्वारा किए गए इस प्रयास से जिलेवासियों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या हो सकेगी।

इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हार्दिक आभार। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.उत्तम कौशिक, डीपीएम डॉ.प्रिया कंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 24 जुलाई तक :

जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा आगामी 24 जुलाई तक मनाया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला कार्यकारणी की बैठक ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.उत्तम कौशिक ने बताया कि यह पखवाड़ा हर साल मनाया जाता है. प्रथम चरण 1 जून से 20 जून 2024 तक मनाया गया। वहीं द्वितीय चरण 27 जून से 10 जुलाई एवं तृतीय चरण 11 जुलाई से 24 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान संबंधी स्लोगन के जरिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं अपने स्वास्थ्यगत समस्या के निराकरण के लिए 104 डायल कर सकते है।

Exit mobile version