नई दिल्ली। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले में शनिवार को चक्रवात फेंगल के आने से पहले ऊंची लहरों के बीच लोग समुद्र तट पर मिट्टी के कटाव से गुजरने में दिक्कतें आ रही हैं।
वही बारिश के चलते वहां के निवासियो का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ(NDRF) के जवान पुडुचेरी में शनिवार, 30 नवंबर, 2024 को चक्रवात फेंगल के आने के दौरान भारी बारिश के बीच उखड़े हुए पेड़ों को हटाया ताकि लोगों के आवागमन में कोई दिक्कते न आये।
उन्होंने कहा कि इसके धीरे-धीरे पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होकर उत्तर तटीय तमिलनाडु तथा पुडुचेरी पर एक गहरे दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है. तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के मैलम में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े पांच बजे तक 50 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पुडुचेरी में 46 सेंटीमीटर बारिश हुई. पुडुचेरी में हुई यह सबसे अधिक बारिश है. उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर 2004 को केंद्र शासित प्रदेश में 21 सेमी बारिश हुई थी.