
Dhamtari city kotwali
धमतरी। कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर सट्टा खेला रहे तीन सटोरियों पर छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 धारा 06(क)के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई। एक सटोरियों से नगद 26200/- रूपये,एवं दुसरे सटोरियों से 800/-रूपये तीसरे सटोरियों से 1500/-रूपये कुल जुमला 28500/- रूपये,03 नग सट्टा पट्टी सहित 03 नग लेखन सामाग्री जब्त किया गया. धमतरी पुलिस द्वारा जुआ,सट्टा,नशीली दवाई, अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा खेलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली द्वारा तीन अलग अलग जगहों पर तीन सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते कोतवाली पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।

01-: आरोपी रोहित यादव पिता दीपक यादव उम्र 32 वर्ष साकिन पोस्ट ऑफिस वार्ड धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा पोष्ट ऑफिस वार्ड धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 26200/-रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन जप्त किया गया।
02-: आरोपी अलबख्स खान उर्फ पिंटू खान पिता राम विलास निर्मलकर उम्र 42 वर्ष साकिन कोष्टापारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी द्वारा द्वारा कोष्टापारा धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 800/-रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन जप्त किया गया।
03 -: आरोपी मनीलालसोनी पिता गजाधर सोनी उम्र 72 वर्ष साकिन हरफतराई द्वारा इतवारी बाजार के पास धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़े गए। जिनके पास से 1500/-रूपये नगदी,एक नग विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 01 नग डाट पेन जप्त किया गया।
तीनों सटोरिये के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। एवं तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी निरी.राजेश मरई,उप निरीक्षक विनोद शर्मा, प्रआर.रवि जगने, दीपेश देहारी, दीपक साहू एवं प्रआर. हरीश साहू, आरक्षक महेन्द्र सिन्हा, सुजय मंडल,पीताम्बर राजपूत महीला आरक्षक सुनीता नेताम का विशेष योगदान रहा।