
धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में पढ़बो धमतरी के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये बुक डोनेट कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसके तहत ऐसे विद्यार्थी अथवा जिलेवासी, जिन्हें उक्त किताबों की आवश्यकता नहीं है, वे उन्हें डोनेट कर रहे हैं, ताकि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रतिभागी उक्त पुस्तकों का उपयोग कर सके।
कुरूद विकासखण्ड में लोगों द्वारा डोनेट से प्राप्त बुक्स को कुरूद के लाईब्रेरी में रखी गईं हैं, जिससे वहां के जेईई, नीट, आईआईटी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को लाभ मिलेगा।