रायपुर। महिला आयोग में पहली बार ऐसे मामले की सुनवाई हुई जिसके बार में जानकार आप भी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटेंगे। दरअसल आयोग पहुंची महिला ने बताया कि उसका पति रोजाना मारपीट करता है. और वे प्रापर्टी डीलर है. महीने में 15 हजार का शराब पी जाता है.
मामले को गंभीर से लेते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने अहम फैसला सुनाया। प्रापर्टी डीलर को चेतावनी देते हुए पत्नी को प्रतिमाह 15 हजार देने के निर्देश दिए है. वही बच्चों के भविष्य को देखते हुए तलाक नहीं लेने दोनों में सुलह कराया। बता दें कि यह सुनवाई बस्तर कलेक्ट्रेट कार्यालय के आस्था सभा कक्ष में हुई. इस दौरान छत्तीसगढ़ आयोग महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और सदस्य बालो बघेल समेत कई अधिकारी मौजूद थे.