
रायपुर। 8 करोड़ की अवैध सोना सप्लाई करते तीन युवक गिरफ्तार हुए है। बस स्टैण्ड भाठागांव में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है। टिकरापारा पुलिस ने खुलासा करते बताया कि बस स्टैण्ड में यात्री लिंगराज नायक , हितेश तांडी और शुभम पात्रों के बैंगो की चेकिंग करने पर सोने के जेवरात मिले। जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है।
वही तीनो से पूछताछ करने पर सामग्री के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज उपलब्ध नही कराया गया। जिसके बाद बरामद सोने के जेवरात को सीललबंद कर आयकर विभाग को सौपी गई है।
आरोपियों के नाम
01.लिंगराज नायक पिता पवित्र नायक उम्र 34 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 35 म०नं० 14 थाना तेलीबांधा रायपुर छ०ग०
02.हितेश तांडी पिता विजय तांडी उम्र 27 साल निवासी बीएसयूपी कालोनी तेलीबांधा ब्लाक 34 म0नं0 01 थाना तेलीबांधा रायपुर छ०ग०
03.शुभम पात्रों पिता तपन पात्रों उम्र 28 साल निवासी आरडीए कालोनी बोरियाखुर्द म०नं० 140 आर थाना टिकरापारा रायपुर छ०ग०