धमतरी। ग्राम पंचायत कोडेगाँव (आर) के आश्रित ग्राम कोदागहन गाँव की अनीता एक समर्पित गृहिणी और माँ है। उनके लिए जीवन एक संघर्ष हुआ करता था, वजह थी पानी की समस्या। यह समस्या विशेषकर गर्मियों के महीनों के दौरान गंभीर थी, जब स्थानीय स्रोत सूख जाते थे, जिससे अनीता को पानी जैसी बुनियादी चीज़ के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। हर सुबह अनीता अपने घर से लगभग 2 से 3 किलोमीटर दूर डुबान क्षेत्र में अपने परिवार के लिए पानी लाने के लिए जाती थी, जिससे उसकी ऊर्जा खत्म हो जाती थी और समय भी बर्बाद हो जाता था। अनिता बताती हैं कि “मैं अपने बच्चों की पढ़ाई में मदद नहीं कर सकती थी, साथ ही छोटे-मोटे कृषि कार्यों में हाथ नहीं बंटा सकती थी।
इसके बाद जल जीवन मिशन की शुरुआत के साथ अनीता के जीवन में एक उल्लेखनीय मोड़ आया। ग्रामीण घरों में कार्यात्मक नल जल कनेक्शन प्रदान करने के उद्देश्य से यह पहल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रयासों से कोदागहन तक पहुँची। जिस दिन अनीता के घर में पानी का कनेक्शन मिला वह एक त्योहार की तरह लगा। अब पानी आसानी से उपलब्ध होने के कारण अनीता का जीवन पूरी तरह से बदल गया। वह अब बच्चों की पढ़ाई के साथ ही घरेलू कार्यों में भी मन लगाकर समय दे पा रही है।
इस बदलाव के लिए अनिता प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहती है कि, अब उन्हें घर के करीब पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो रहा है। अनिता के साथ ही गांव के ओमप्रकाश विश्वकर्मा भी घर के करीब जल पाकर काफी खुश दिखाई दिए।