
dhamtari police
धमतरी। जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से धमतरी पुलिस यातायात शाखा के सउनि.सुरेश नेताम हमराह स्टॉफ के शास० उच्च० माध्य० विद्या० डाही पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लगभग 150छात्र-छात्राओं को गांव से स्कूल आने के समय सर्वप्रथम अपने सायकल को देखें कि उसमें हवा है, की नही, ब्रेक लग रहा है, कि, नही, टायर ठीक है, कि नही भलीभांति चेक कर ही घर से स्कूल के लिए निकले।

स्कूल आते समय रास्ते में झुंड में न चले, अचानक रोड कास न करें, रोड कास करने से पहले ध्यानपूर्वक आगे-पीछे देखकर की कोई वाहन तो नही आ रहे है, आश्वस्त होकर हाथ संकेत देते हुए रोड कास करना चाहिए, जिससे दुर्घटना से बची जा सकती है। हेलमेट की उपयोगिता को समझाते हुए बताया गया कि सर्वाधिक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हेलमेट नही पहनने से होती है, इसलिए हमेशा चालक व सवार दोनो को हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए।
जब भी सफर पर जाये तो स्वयं एवं अपने परिवार वालों को हेलमेट अवश्य पहनने के लिए कहें। इसी क्रम में यातायात सड़क संकेतों, जेब्रा कासिंग, रोड मार्किंग एवं यातायात सिग्नलों की जानकारी देते हुए बताया कि चौक चौराहों पर पहुंचने के दौरान यदि लाल बत्ती जल रही है, तो स्टाप लाईन के पीछे रूकने, हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने, पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाप लाईन के पीछे है, तो स्टाप लाईन में रूके, स्टाप लाईन पार कर चुके है,तो तत्काल आगे बढ़े बताया। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए।
स्वयं के परिजन एवं पड़ौसियों को सफर के दौरान मोबाईल फोन का प्रयोग नही करने, ओवरस्पीड, मालयान में सवारी नही बिठाने, बिना डायविंग लायसेंस के वाहन नही चलाने बताने एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने बताकर यातायात नियमावली पाम्पलेट वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य ए०के० ध्रुव शिक्षक भारती साहू, एम० त्रिपाठी, पी. गजेन्द्र, ए.एस. बेक, ई .जानसन, के. कंवर, बी.के. चन्द्राकर, बी. के. साहू,आर.के.साहू, एन जानसन,एन. के नागराज,एन.चन्द्राकर एवं यातायात शाखा से आर. तरूण साहू, मनोज मानिकपुरी एवं 150 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।