कोण्डागांव। जिले के केशकाल ब्लॉक अंतर्गत बेड़मा ग्राम में आयोजित दिव्यांगजन प्रमाणीकरण शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस शिविर में 173 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया और इन दिव्यांगजनों का चिकित्सा परीक्षण भी किया गया इसके उपरांत 118 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
बैसाखी-श्रवण यन्त्र सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किया, इस दौरान 19 दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप बैसाखी, श्रवण यन्त्र, छड़ी इत्यादि सहायक उपकरण उपलब्ध कराया गया। वहीं 3 दिव्यांगजनों का आधार कार्ड पंजीयन किया गया। उक्त शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सा दल के चिकित्सकों सहित पैरामेडिकल स्टॉफ ने अपनी महत्ती सेवाएं दी।
वहीं युवोदय कोण्डानार चेम्पस के युवाओं के साथ ही योग मित्रों का सराहनीय योगदान रहा। इस दौरान क्षेत्र पंचायत पदाधिकारियों सहित उप संचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा और अन्य मैदानी अधिकारी-कर्मचारी तथा ग्रामीणजन मौजूद रहे।